रुद्रपुरः उधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस लाइन में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा किच्छा कोतवाल सहित पांच इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा पांच इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है. किच्छा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह रावत की जगह अशोक कुमार को किच्छा का कोतवाल बनाया गया है. इसके अलावा निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/सीएम पोर्टल, निरीक्षक मंजू पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बेतालघाट में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत और पांच घायल
इसके अलावा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कोहली, कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार व कॉन्स्टेबल श्याम सिंह को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव निलंबित किया है.