रुद्रपुरः उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के विधायकों द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे नशे और आपराधिक मामलों को लेकर उठाए गए प्रश्नों के बाद अब पुलिस अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Udham Singh Nagar SSP Manjunath TC) ने जिले के विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें विपक्ष के तीन विधायक और सत्ता पक्ष के एक विधायक ने हिस्सा लिया. बैठक में जिले में नशाखोरी और बढ़ते अपराधों में लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान (Jaspur MLA Adesh Chauhan) ने कहा कि जब तक नशे की बिक्री पर लगाम नहीं लगती तब तक वह पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं होंगे.
गौरतलब है कि शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान उधमसिंह नगर के कांग्रेस विधायकों ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. उन्हीं सवालों पर डैमेज कंट्रोल के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाकर अपराध रोकने के लिए उनके सुझाव जानें. बैठक में खटीमा विधायक उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा के साथ ही जसपुर विधायक आदेश चौहान और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः DIG गढ़वाल ने किया हर की पैड़ी का दौरा, बाहरी लोगों के सत्पापन के निर्देश दिए
पुलिस लाइन के सभागार में विधायकों के साथ एसएसपी की चर्चा हुई. इस दौरान मीडिया की नो एंट्री रही. कांग्रेस विधायकों ने शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अपने सुझाव एसएसपी को दिए. हालांकि, बैठक से बाहर आने के बाद जसपुर विधायक आदेश चौहान ने साफ-साफ कह दिया कि जब तक नशा तस्करी पर लगाम नहीं लगती तब तक वह पुलिस की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नहीं होंगे. वहीं, खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने जिले में सीसीटीवी कैमरे के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की बात कही है. नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी 5 लाख रुपए देने की बात कही. बैठक में कुछ देर के लिए रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा भी पहुंचे.