रुद्रपुरः उधमसिंह नगर का कलेक्ट्रेट कार्यालय अब सौर पावर प्लांट से उत्पादित बिजली से चलेगा. आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कार्यालय की छत पर लगाए गए सौर पावर प्लांट का शुभारंभ किया. कार्यालय की छत पर 80 किलोवाट का पैनल लगाया है, जिससे 320 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. डीएम पंत का कहना है कि सौर ऊर्जा पावर प्लांट से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी. साथ ही ऊर्जा निगम के लोड में कमी आएगी.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले का कलेक्ट्रेट कार्यालय अब सोलर ऊर्जा पर निर्भर हो गया है. यहां 80 किलोवाट पैनल से 320 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. इसे ग्रीन एनर्जी के लिहाज से बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है. आज डीएम युगल किशोर पंत ने सोलर पैनल यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम जय भारत सिंह आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबरें पढ़ेंः उधम सिंह नगर DM ऑफिस ग्रीन एनर्जी से होगा लैस, सौर ऊर्जा से 80 KW बिजली का होगा उत्पादन
सौर ऊर्जा से उत्पादित 320 यूनिट बिजली से जगमगाएगा कलेक्ट्रेट कार्यालयः उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि कलेक्ट्रेट में रोजाना एक हजार यूनिट बिजली की खपत होती है. आज सोलर ऊर्जा का शुभारंभ किया गया है. जिससे 320 यूनिट बिजली सौर पैनल से कलेक्ट्रेट कार्यालय को मिलेगी. सौर पैनल से उत्पादित बिजली से ऊर्जा निगम के लोड में भी कमी आएगी. साथ ही पर्यावरण को संरक्षित भी किया जा सकेगा.
क्या है सौर ऊर्जा? सौर ऊर्जा यानी सोलर एनर्जी वो ऊर्जा होती है, जो सीधे सूरज की रोशनी से प्राप्त की जाती है. यानी सूरज की रोशनी को विद्युत ऊर्जा में बदलने को ही सोलर एनर्जी या सौर ऊर्जा कहा जाता है. भविष्य में सौर ऊर्जा ही अक्षय ऊर्जा का अहम स्रोत साबित होने वाला है. सौर ऊर्जा से पर्यावरण प्रदूषण भी काफी हद कम होता है. ये ऊर्जा का वो प्राकृतिक स्रोत होता है, जिसका क्षय नहीं होता या फिर नवीकरण होता है.
ये भी पढ़ेंः उरेडा में कर्मचारियों की कमी ने सोलर पावर के सपने पर लगाया ब्रेक, नई नीति के बाद बदलेंगे हालात!