रुद्रपुर: डीएम ने जनपद के तमाम उद्योग बंधुओं के साथ उनकी समस्याओं को लेकर बैठक की. बैठक में 29 बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही जो समस्याएं सामने आई उन्हें निपटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को दिए हैं.
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद के उद्योग बंधुओं के साथ बैठक की. इस दौरान तमाम उद्योग बंधुओं ने जिलाधिकारी के समक्ष सिडकुल से संबंधित समस्याओं को रखा. बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा सड़क, वेयर हाउस सहित बिजली कटौती जैसी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से सभी काम करने के निर्देश दिए हैं.
पढें- UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की जांच तेज, केंद्रीय एजेंसियों से साझा करेगी जानकारी
इस दौरान डीआईसी की जमीन को सिडकुल को स्थांतरित करते हुए सभी काम सिडकुल को करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. बैठक में 29 बिंदुओं में चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में सड़क, बिजली और एनएच सहित तमाम समस्याओं को रखा गया. सभी अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.