काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में मानपुर रोड पर दो बाइकों की सामने-सामने भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में में भर्ती कराया गया है.
सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि कुमाऊं कॉलोनी निवासी उबेश (18) और उसका साथी नवीजान (15) बाइक से सुबह करीब नौ बजे कपड़े एवं जूते खरीदने काशीपुर बाजार जा रहे थे. तभी मानपुर रोड पर सामने से आ रहे बाइक सवार संजीव (25) निवासी वीरपुरी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उबेश और संजीव को मृत घोषित कर दिया. जबकि नवीजान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.