सितारगंजः कोरोना सर्वे के दौरान आशा वर्कर के साथ अभद्रता करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशा वर्कर ने आरोपियों पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने और सर्वे फार्म फाड़ने का आरोप है.
बता दें कि, बीते रोज बुधवार की सुबह आशा वर्कर सबीना कोरोना की जानकारियों के लिए वार्ड नं. 12 में पहुंची. जहां इरशाद समेत अन्य लोगों ने कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. आरोप है कि आशा के आग्रह पर इरशाद और शाहिद बिफर गए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने महिला हाथ से कोरोना सर्वे फार्म भी छीनकर फाड़ दिए.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह
वहीं, आशा ने इस पूरे मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. साथ ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इरशाद अली और शाहिद निवासी वार्ड नंबर 12, सितारगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.