खटीमा: उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. झनकईंया पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बग्गा 54 रास्ते के पास अवैध शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने शराब तस्करों से बाइक बरामद कर बाइक को सीज किया है.
झनकईंया थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 435 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड तक पहुंचा नकली नोटों का काला धंधा, 1 लाख 5 हजार की फेक करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए शराब तस्कर नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम दफा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब और नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.