बाजपुर: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा वर्कर और क्लर्क की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बाजपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में जुट गई है.
बाजपुर सरकारी अस्पताल में दो कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों मरीजों को उपचार के लिए रुद्रपुर अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें: खटीमा में एक ही परिवार के पांच लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
सरकारी अस्पताल में तैनात दोनों कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी कर्मचारियों में डर का माहौल बन हुआ है. जिसके बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए रुद्रपुर को कोविड सेंटर भेजा गया. जिसके उपरांत सरकारी अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है.