काशीपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. काशीपुर नगर निगम के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले है. एहतियात के दौर पर निगम प्रशासन ने बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है.
रविवार को प्रशासन ने काशीपुर के कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की थी. इस दौरान अल्लीखां इलाके का एक पार्षद पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद नगर आयुक्त प्रकाश चंद व ऊषा चौधरी ने निगम के सभी कर्मियों और पार्षदों को निगम बुला लिया था, जहां कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें आउटसोर्सिंग के दो कर्मचारी और एक पार्षद कोरोना पॉजिटिव निकले.
पढ़ें-भाजपा सांसद के काफिले पर टीआरएस कार्यकर्ताओं का हमला
जिसके बाद नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के निर्देश पर निगम के दोनों गेट बंद कर दिए गए. साथ ही आवश्यक कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया गया. जिसके चलते निगम परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.
नगर आयुक्त चंद्र ने कहा कि 50 साल से ज्यादा उम्र वाले कर्मचारियों को तीन दिनों तक कार्यालय आने से मना किया गया है. निगम कार्यालय के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा जो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं वे टैक्स विभाग के थे, उस विभाग को भी तीन दिन के लिए बंद किया गया है. अगले तीन दिनों तक लोगों का कोई कार्य निगम में नहीं होगा.