ETV Bharat / state

अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

दिनेशपुर थाना क्षेत्र में अगींठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

fire-smoke-in-rudrapur
fire-smoke-in-rudrapur
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:10 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में रहने वाले तीन युवकों को हाड़ कंपाने वाली ठंड में अंगीठी का सहारा लेना भारी पड़ गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक की हालत गंभीर है. उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

fire-smoke-in-rudrapur
संजीव और आकाश की फाइल फोटो.

जानकारी के अनुसार संजीव, अनुपम और आकाश तीन युवक जयनगर नंबर 4 में जगदीप सिंह के चस्का स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में काम करते थे. तीनों युवक रेस्टोरेंट से कुछ ही दूरी पर बने कमरे में रहते थे. बीती देर शाम रेस्टोरेंट बंद करने के बाद तीनों कर्मचारी कमरे में सोने के लिए गए और ठंड अधिक होने के चलते तीनों ने कमरे में अंगीठी जला दी. तीनों कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए.

पढ़ेंः विकासनगर में स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इसी बीच अंगीठी से अधिक धुआं हुआ और तीनों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. आज सुबह जब तीनों कर्मचारी रेस्टोरेंट पर नहीं पहुंचे तो रेस्टोरेंट स्वामी उनके कमरे पर पहुंचा. अंदर झांकने पर पता लगा कि पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ है और दरवाजा अंदर से बंद है.

आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर दुकान स्वामी अंदर दाखिल हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां संजीव और आकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, अनुपम की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाकर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में रहने वाले तीन युवकों को हाड़ कंपाने वाली ठंड में अंगीठी का सहारा लेना भारी पड़ गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक की हालत गंभीर है. उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

fire-smoke-in-rudrapur
संजीव और आकाश की फाइल फोटो.

जानकारी के अनुसार संजीव, अनुपम और आकाश तीन युवक जयनगर नंबर 4 में जगदीप सिंह के चस्का स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में काम करते थे. तीनों युवक रेस्टोरेंट से कुछ ही दूरी पर बने कमरे में रहते थे. बीती देर शाम रेस्टोरेंट बंद करने के बाद तीनों कर्मचारी कमरे में सोने के लिए गए और ठंड अधिक होने के चलते तीनों ने कमरे में अंगीठी जला दी. तीनों कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए.

पढ़ेंः विकासनगर में स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इसी बीच अंगीठी से अधिक धुआं हुआ और तीनों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. आज सुबह जब तीनों कर्मचारी रेस्टोरेंट पर नहीं पहुंचे तो रेस्टोरेंट स्वामी उनके कमरे पर पहुंचा. अंदर झांकने पर पता लगा कि पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ है और दरवाजा अंदर से बंद है.

आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर दुकान स्वामी अंदर दाखिल हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां संजीव और आकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, अनुपम की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाकर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.