ETV Bharat / state

विधायक के रूप में खटीमा से निकले थे धामी, 19 दिन बाद मुख्यमंत्री बनकर लौटे, शानदार स्वागत

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपने गृह जनपद के दौरे पर हैं. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचे ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

uttarakhand-politics
कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का जोरदार स्वागत.
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 5:59 PM IST

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद में हैं. ऐसे में आज जैसे ही उनका काफिला रुद्रपुर पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने रोड शो के माध्यम से जनता का अभिनंदन भी किया. युवा मुख्यमंत्री बनने पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखा गया. इस दौरान कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए नजर आए. बता दें कि आज से ठीक 19 दिन पहले उनको देहरादून बुलाया गया था तब वो खटीमा से विधायक थे, तब उनको पता नहीं था कि वो वापस मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे.

सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व एसएसपी ने उनकी अगवानी की. इस दौरान उनके साथ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे. अल्पविराम के बाद वह पंतनगर से रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम का काफिला सुबह 11.50 बजे में गांधी मैदान पहुंचा, जिसके बाद वह जनता का अभिवादन करने के लिए रथ पर चढ़े. इस दौरान उनके द्वारा रोड शो करते हुए गांधीपार्क से गाबा चौक, इंद्रा चौक, डीडी चौक से किच्छा बाईपास होते हुए जिला कार्यालय में रोड शो का समापन किया.

सीएम धामी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

इस दौरान मुख्यमंत्री का कार्यकताओं ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. भाजपा जिला कार्यालय में जिले के कार्यकर्ताओं ने फूलों माला के साथ अपने युवा सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व सांसद बलराज पासी, जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे.

जिले की समस्याओं पर सीएम की प्रतिक्रिया.

पढ़ें- हरदा ने चुनाव से पहले दिखाया 'पावर गेम', कांग्रेस के बनेंगे तारणहार!

मुस्लिम महिलाओं में दिखा खासा उत्साह: युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. गांधी पार्क के पास दर्जनों मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. सीएम का यह गृहक्षेत्र है और इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है, ऐसे में जनपद वासियों को मुख्यमंत्री के इस दौरे के कई उम्मीदें है. साथ ही जिले के लोगों को भी कई सौगात मिल सकती है.

अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक: रुद्रपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह जनपद की सभी समस्याओं से अवगत हैं. ऐसे में वह सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभी सरकार द्वारा कोविड के दौरान कई व्यवसायियों को राहत देने के लिए 200 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई है. है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आगामी 2027 में प्रदेश को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन प्रदेश के रूप में बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस विषय मे केंद्रीय पर्यटन मंत्री से काफी लंबी चर्चा भी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जनपद की जो भी समस्या है, उसके निदान के लिए सरकार काम करेगी.

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद में हैं. ऐसे में आज जैसे ही उनका काफिला रुद्रपुर पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने रोड शो के माध्यम से जनता का अभिनंदन भी किया. युवा मुख्यमंत्री बनने पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखा गया. इस दौरान कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए नजर आए. बता दें कि आज से ठीक 19 दिन पहले उनको देहरादून बुलाया गया था तब वो खटीमा से विधायक थे, तब उनको पता नहीं था कि वो वापस मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे.

सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व एसएसपी ने उनकी अगवानी की. इस दौरान उनके साथ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे. अल्पविराम के बाद वह पंतनगर से रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम का काफिला सुबह 11.50 बजे में गांधी मैदान पहुंचा, जिसके बाद वह जनता का अभिवादन करने के लिए रथ पर चढ़े. इस दौरान उनके द्वारा रोड शो करते हुए गांधीपार्क से गाबा चौक, इंद्रा चौक, डीडी चौक से किच्छा बाईपास होते हुए जिला कार्यालय में रोड शो का समापन किया.

सीएम धामी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

इस दौरान मुख्यमंत्री का कार्यकताओं ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. भाजपा जिला कार्यालय में जिले के कार्यकर्ताओं ने फूलों माला के साथ अपने युवा सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व सांसद बलराज पासी, जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे.

जिले की समस्याओं पर सीएम की प्रतिक्रिया.

पढ़ें- हरदा ने चुनाव से पहले दिखाया 'पावर गेम', कांग्रेस के बनेंगे तारणहार!

मुस्लिम महिलाओं में दिखा खासा उत्साह: युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. गांधी पार्क के पास दर्जनों मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. सीएम का यह गृहक्षेत्र है और इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है, ऐसे में जनपद वासियों को मुख्यमंत्री के इस दौरे के कई उम्मीदें है. साथ ही जिले के लोगों को भी कई सौगात मिल सकती है.

अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक: रुद्रपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह जनपद की सभी समस्याओं से अवगत हैं. ऐसे में वह सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभी सरकार द्वारा कोविड के दौरान कई व्यवसायियों को राहत देने के लिए 200 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई है. है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आगामी 2027 में प्रदेश को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन प्रदेश के रूप में बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस विषय मे केंद्रीय पर्यटन मंत्री से काफी लंबी चर्चा भी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जनपद की जो भी समस्या है, उसके निदान के लिए सरकार काम करेगी.

Last Updated : Jul 23, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.