ETV Bharat / state

दो पक्षों की लड़ाई में पिटे दो भाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सीओ सिटी ने बताया कि घटना कल देर रात की है. दो पक्ष आपस में झगड़ रहे थे. तभी एक पक्ष के लोगों ने रास्ते से गुजर रहे दो सगे भाइयों की पिटाई कर दी. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

rudrapur
दो पक्षों की लड़ाई में पिटे दो भाई
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:02 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में सिडकुल की फैक्ट्री से काम से वापस घर लौट रहे दो भाइयों की रास्ते में आपस में झगड़ रहे लोगों ने पिटाई कर दी. दोनों भाइयों ने जब मारपीट की घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उनके ऊपर हवाई फायरिंग कर दी.

राहगीरों से सूचना पा पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित भाइयों की तहरीर के आधार पर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है.

दो पक्षों की लड़ाई में पिटे दो भाई

पीड़ित सुखवीर अपने भाई नरसिंह महिपाल के साथ सिडकुल फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में दो पक्षों की आपस में मारपीट हो रही थी. इसी दौरान भीड़ से निकल कर कुछ लोगों ने दोनों भाईयों की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह

वहीं, उधर से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: डोईवाला को दो करोड़ की सौगात, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने नलकूप का किया लोकार्पण

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दो भाईयों के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. दोनों भाइयों की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में सिडकुल की फैक्ट्री से काम से वापस घर लौट रहे दो भाइयों की रास्ते में आपस में झगड़ रहे लोगों ने पिटाई कर दी. दोनों भाइयों ने जब मारपीट की घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उनके ऊपर हवाई फायरिंग कर दी.

राहगीरों से सूचना पा पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित भाइयों की तहरीर के आधार पर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है.

दो पक्षों की लड़ाई में पिटे दो भाई

पीड़ित सुखवीर अपने भाई नरसिंह महिपाल के साथ सिडकुल फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में दो पक्षों की आपस में मारपीट हो रही थी. इसी दौरान भीड़ से निकल कर कुछ लोगों ने दोनों भाईयों की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह

वहीं, उधर से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: डोईवाला को दो करोड़ की सौगात, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने नलकूप का किया लोकार्पण

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दो भाईयों के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. दोनों भाइयों की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.