काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में स्पा सेंटर की आड़ में युवती पर गलत काम कराने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. जब युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी दंपति और स्पा सेंटर के मालिक ने उसे बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. पड़ोसियों ने जब लड़की के चिल्लाने का आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दंपति के चंगुल से युवती को छुड़ाया.
इस मामले में पुलिस ने युवती को बंधक बनाने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता असम की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी जानने वाली सपना विश्वकर्मा और उसके पति इशाक उर्फ डेविड निवासी 662 नीर विहार मदनपुर दबास उत्तरी दिल्ली ने उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाया था. इसके बाद उसे काशीपुर लाया गया, जहां उसे स्पा सेंटर में काम के लिए रख लिया.
पढ़ें- सस्ते टूर पैकेज के नाम पर भिकियासैंण के व्यक्ति से 34 हजार की ठगी, दिल्ली से एक गिरफ्तार
आरोप है कि स्पा सेंटर में सपना विश्वकर्मा और स्पा सेंटर के मालिक ने उसे ग्राहकों के साथ गलत काम करने के लिए कहा. इसके लिए उस पर दबाव भी बनाया गया, लेकिन सपना से उसने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद सपना के पति डेविड ने उसके साथ छेड़खानी कर मारपीट की. इतना ही नहीं दंपति ने उसे अपने यहां बंधक बना कर रखा था. करीब एक हफ्ते तक पीड़िता इनके यहां बंधक बनी रही. इसी बीच किसी ने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को मुक्त कराया.
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376/511/323/242/120 बी आईपीसी व 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह असम निवासी युवती को अनैतिक देह व्यापार से पैसा कमाने के लिए लेकर आए थे, लेकिन युवती के मुकदमा लिखवाने के बाद वह भागने के प्रयास में थे. सीओ ने बताया कि इस मामले में तीसरा आरोपी स्पा सेंटर का स्वामी फरार चल रहा है.