काशीपुर: आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से चहल-कदमी कर रहे एक शख्स को कुंडेश्वरी पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध पोनिया, तमंचा व कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान किया. वहीं दूसरे मामले में कुंडा थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ कर उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया.
दरअसल, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुंडेश्वरी क्षेत्र के सीतारामपुर क्षेत्र में युवक अवैध तमंचे के साथ गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से चहल-कदमी कर रहा है. सूचना पर हरकत में आए दारोगा ने टीम के साथ बताए स्थान की घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शिवादीप पुत्र किशोर निवासी मोहल्ला महेशपुरा बताया. वहीं तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पोनिया और कारतूस बरामद किया. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.
वहीं एक अन्य दूसरे मामले में कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक का चालान कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस को शिकायतें दर्ज करने पर देश में मिला चौथा स्थान
वहीं, थानाध्यक्ष कुंडा विनोद फर्त्याल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी के पीछे ढेला नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति अवैध असलहे से लैस आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
इसी सूचना पर मंडी चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार ने कांस्टेबल अवधेश कुमार की मदद से बताए स्थान की घेराबंदी कर ग्राम चैती थाना आईटीआई निवासी रोहित कुमार पुत्र मनिपाल को धर दबोचा. बदमाश के कब्जे से पुलिस को 315 बोर का एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.