ETV Bharat / state

थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी कॉर्बेट का दीदार, थाई राजपूत ने सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा - थाई राजदूत पंतनगर एयरपोर्ट

थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरालोंग्कोर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरालोंग्कोर्न फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में रामनगर के दौरे पर पहुंचेंगे. जिसे लेकर थाई राजदूत समेत बीस सदस्यीय दल ने एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया.

rudrapur news
थाई राजदूत
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:11 PM IST

रुद्रपुरः आगामी फरवरी महीने में थाईलैंड की रॉयल फैमिली जिम कॉर्बेट पार्क का दीदार करने रामनगर दौरे पर आने वाले हैं. जिसे लेकर बुधवार को थाई राजदूत के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल पंतनगगर एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर उन्होंने एयरपोर्ट का जायजा लेते हुए एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया. जिसके बाद टीम नैनीताल के लिए रवाना हुई.

जानकारी के मुताबिक, जिम कार्बेट में जीव-जंतुओं को नजदीक से निहारने और सफारी का आनंद लेने के लिए थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरालोंग्कोर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरालोंग्कोर्न फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में रामनगर के दौरे पर आएंगे. जिसे लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल ने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर निदेशक एसके सिंह से मुलाकात की.

ये भी पढ़ेंः पासपोर्ट रिन्यूअल को लेकर अब नो टेंशन, विदेश मंत्रालय कर रहा ये काम

इस दौरान थाई दल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, वहां पर उतर सकने वाले विमान, एयरपोर्ट से रामनगर और नैनीताल की दूरी समेत मार्गों की हालत पर गहन मंथन किया. दल करीब एक घंटे तक पंतनगर एयरपोर्ट में रुका और नैनीताल के लिए रवाना हो गया. शुक्रवार को यह दल वापस दिल्ली के लिए रवाना होगा. दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से पंतनगर पहुंचे थाई दल में राजदूत समेत टीम में 20 लोग मौजूद रहे.

वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि करीब छह महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉर्बेट का भ्रमण किया था. जिसके बाद स्वीडिश शाही जोड़े ने भी जिम कार्बेट की सैर की थी. अब थाईलैंड की रॉयल फैमिली से राजा-रानी और उनका डेलीगेट्स सैर करने आ रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी उन्हें फाइनल शेड्यूल नहीं मिला है.

रुद्रपुरः आगामी फरवरी महीने में थाईलैंड की रॉयल फैमिली जिम कॉर्बेट पार्क का दीदार करने रामनगर दौरे पर आने वाले हैं. जिसे लेकर बुधवार को थाई राजदूत के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल पंतनगगर एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर उन्होंने एयरपोर्ट का जायजा लेते हुए एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया. जिसके बाद टीम नैनीताल के लिए रवाना हुई.

जानकारी के मुताबिक, जिम कार्बेट में जीव-जंतुओं को नजदीक से निहारने और सफारी का आनंद लेने के लिए थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरालोंग्कोर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरालोंग्कोर्न फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में रामनगर के दौरे पर आएंगे. जिसे लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल ने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर निदेशक एसके सिंह से मुलाकात की.

ये भी पढ़ेंः पासपोर्ट रिन्यूअल को लेकर अब नो टेंशन, विदेश मंत्रालय कर रहा ये काम

इस दौरान थाई दल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, वहां पर उतर सकने वाले विमान, एयरपोर्ट से रामनगर और नैनीताल की दूरी समेत मार्गों की हालत पर गहन मंथन किया. दल करीब एक घंटे तक पंतनगर एयरपोर्ट में रुका और नैनीताल के लिए रवाना हो गया. शुक्रवार को यह दल वापस दिल्ली के लिए रवाना होगा. दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से पंतनगर पहुंचे थाई दल में राजदूत समेत टीम में 20 लोग मौजूद रहे.

वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि करीब छह महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉर्बेट का भ्रमण किया था. जिसके बाद स्वीडिश शाही जोड़े ने भी जिम कार्बेट की सैर की थी. अब थाईलैंड की रॉयल फैमिली से राजा-रानी और उनका डेलीगेट्स सैर करने आ रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी उन्हें फाइनल शेड्यूल नहीं मिला है.

Intro:
Summry - थाईलैंड की रॉयल फैमिली फरवरी माह में बाघों के शहर रामनगर पहुचने जा रहे है। जिसको लेकर आज थाई राजदूत के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल पन्तनगर एयरपोर्ट पहुचा जहा पर उन्होने एयरपोर्ट सुरक्षा पर मंथन कर निदेशक के साथ बैठक की।

एंकर - फरवरी माह में थाईलैंड के रॉयल फैमिली के जिम कॉर्बेट पार्क दौरे को लेकर आज थाई राजदूत 20 सदस्य दल के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उन्होंने एयरपोर्ट का जायजा लेते हुए एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह के साथ बैठक भी की जिसके बाद टीम नैनीताल जिले के लिए रवाना हो गई

Body:वीओ - उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच जिम कार्बेट में जीव जंतुओं को नजदीक से निहारने व सफारी का आनंद उठाने थाईलैंड के रॉयल फैमिली किंग माहा वाजीरलोंग्कॉर्न व क्वीन सुतिडा वाजीरलोंग्कॉर्न फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में बाघों के शहर रामनगर के दौरे पर आएंगे। इसको लेकर थाई राजदूत के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल आज पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचा। जहा पर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान थाई दल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, वहां उतर सकने वाले विमानों, एयरपोर्ट से रामनगर व नैनीताल की दूरी व मार्गो की हालत पर गहन मंथन किया गया । दल लगभग एक घंटे पंतनगर एयरपोर्ट में रुका उसके बाद नैनीताल के लिए रवाना हो गया। शुक्रवार को यह दल वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। दोपहर को दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से पंंतनगर पहुंचे थाई दल में राजदूत, उनकी पत्नी, ओएसडी-1, ओएसडी-2, ओएसडी-3, इंटेलिजेंस व सुरक्षा टीम के लोग मौजूद थे।
वही एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि लगभग छः माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉर्बेट का भ्रमण किया था। जिसके बाद स्वीडिश शाही जोड़े द्वारा जिम कार्बेट की सैर की गई थी। अब थाईलैंड की रॉयल फैमिली से राजा-रानी व उनका डेलीगेट्स सैर करने आ रहे हैं। इस संबंध में अभी उन्हें फाइनल शेड्यूल नहीं मिला है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.