ETV Bharat / state

डौली रेंज में 15 लाख की लीसे के खेप के साथ ट्रक सीज

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 6:05 PM IST

डौली रेंज में 15 लाख के लीसे के साथ एक ट्रक को सीज किया गया है. लीसे की खेप पहाड़ से लाई जा रही थी. वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
डौली रेंज में 15 लाख की लीसे के खेप के साथ ट्रक सीज

रुद्रपुर: डौली रेंज की टीम ने किच्छा तहसील क्षेत्र के गोकुल नगर के पास से अवैध रूप से ले जाई जा रही 15 लाख के लीसे की खेप को कब्जे में लिया है. इस दौरान चालक मौके से भागने में कमयाब रहा. वन विभाग द्वारा वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही ट्रक को सीज कर दिया गया है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने अवैध लीसे की सप्लाई कर रहे वाहन को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है. ट्रक में 380 लीसे से भरे हुए टीन बरामद हुए हैं. जिसका वजन लगभग 65 कुंतल बताया जा रहा है. आज सुबह मुखबिर द्वारा सूचना दी गई हल्द्वानी लालकुआं- बरेली नेशनल हाइवे पर बहुमूल्य वन संपदा लीसे का अभिवहन किया जा रहा है. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर शांतिपुरी बेरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. तभी एक ट्रक UK 06 CB 7514 आता हुआ दिखाई दिया. रोकने पर चालक ट्रक को तेज गति से भागा कर ले गया. पीछा करने पर ट्रक को गोकुल नगर पर घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

पढे़ं- दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम दिख रहा अलौकिक, दीपक की रोशनी से केदारपुरी जगमगाया

अवैध रूप से ले जाये जा रहे वन उपज लीसा की वर्तमान बाजार कीमत 15 लाख रूपये आंकी गई है. वन विभाग ने उक्त वाहन और लीसा को सीज कर दिया है. प्रारंभिक जांच मे हल्द्वानी मार्ग से पहाड़ के जंगलों से वन उपज लीसा का अवैध अभिवहन किए जाने की संभावना है. वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है.

रुद्रपुर: डौली रेंज की टीम ने किच्छा तहसील क्षेत्र के गोकुल नगर के पास से अवैध रूप से ले जाई जा रही 15 लाख के लीसे की खेप को कब्जे में लिया है. इस दौरान चालक मौके से भागने में कमयाब रहा. वन विभाग द्वारा वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही ट्रक को सीज कर दिया गया है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने अवैध लीसे की सप्लाई कर रहे वाहन को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है. ट्रक में 380 लीसे से भरे हुए टीन बरामद हुए हैं. जिसका वजन लगभग 65 कुंतल बताया जा रहा है. आज सुबह मुखबिर द्वारा सूचना दी गई हल्द्वानी लालकुआं- बरेली नेशनल हाइवे पर बहुमूल्य वन संपदा लीसे का अभिवहन किया जा रहा है. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर शांतिपुरी बेरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. तभी एक ट्रक UK 06 CB 7514 आता हुआ दिखाई दिया. रोकने पर चालक ट्रक को तेज गति से भागा कर ले गया. पीछा करने पर ट्रक को गोकुल नगर पर घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

पढे़ं- दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम दिख रहा अलौकिक, दीपक की रोशनी से केदारपुरी जगमगाया

अवैध रूप से ले जाये जा रहे वन उपज लीसा की वर्तमान बाजार कीमत 15 लाख रूपये आंकी गई है. वन विभाग ने उक्त वाहन और लीसा को सीज कर दिया है. प्रारंभिक जांच मे हल्द्वानी मार्ग से पहाड़ के जंगलों से वन उपज लीसा का अवैध अभिवहन किए जाने की संभावना है. वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.