काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पैगा चौकी के पास दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले नाजिम (27) और आजम दोनों ट्रक ड्राइवर है. दोनों 10 चक्के वाली ट्रक लेकर मुरादाबाद से रामनगर जा रहे थे. तभी काशीपुर में पैगा चौकी के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई.
पढ़ें- विकासनगर गोलीकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, बुलेट बरामद
दोनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को काशीपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान नाजिम ने दम तोड़ दिया. वहीं आजम की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद दूसरे ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर लिया है. वहीं नाजिम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर मृतक नाजिम के भाई सफीक अहमद ने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर दी है. मृतक नाजिम के परिवार में उसकी पत्नी और पांच साल का बेटा आहिल है.