ETV Bharat / state

अब टनकपुर से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, सजधज कर निकली बरेली - केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा

बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अब टनकपुर से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 3:20 PM IST

खटीमा: रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए टनकपुर तक चलाने का फैसला किया है. बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे टनकपुर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

पढ़ें- नैनीताल HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की बकाया राशि पर फैसला रखा सुरक्षित, कोर्ट की खंडपीठ जल्द सुनाएगी फैसला

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 14369/24369 शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि शक्ति नगर-बरेली एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन यानी रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इन ट्रेनों के टनकपुर आने का समय 4:25 के आसपास होगा.

इससे पहले, मंगलवार देर शाम त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर स्टेशन पहुंची. जिसके बाद इसे फूलों से सजाया गया. मंगलवार को ही रेलवे के आला अधिकारियों ने टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया था.

टनकपुर से शक्तिनगर जाने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
टनकपुर - 7:45
मझोला 8:28 8:30
पीलीभीत 9:10 9:15
इज्जत नगर 10:26 10:31
बरेली सिटी 11:05 11:10
बरेली जंक्शन 11:45 12:00

शक्तिनगर से टनकपुर आने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
बरेली जंक्शन 12:25 12:30
बरेली सिटी 12:41 12:46
इज्जत नगर 13:00 13:05
पीलीभीत 14:25 14:30
मझोला 15:00 15:02
टनकपुर आगमन 16.25 शाम

खटीमा: रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए टनकपुर तक चलाने का फैसला किया है. बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे टनकपुर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

पढ़ें- नैनीताल HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की बकाया राशि पर फैसला रखा सुरक्षित, कोर्ट की खंडपीठ जल्द सुनाएगी फैसला

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 14369/24369 शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि शक्ति नगर-बरेली एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन यानी रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इन ट्रेनों के टनकपुर आने का समय 4:25 के आसपास होगा.

इससे पहले, मंगलवार देर शाम त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर स्टेशन पहुंची. जिसके बाद इसे फूलों से सजाया गया. मंगलवार को ही रेलवे के आला अधिकारियों ने टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया था.

टनकपुर से शक्तिनगर जाने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
टनकपुर - 7:45
मझोला 8:28 8:30
पीलीभीत 9:10 9:15
इज्जत नगर 10:26 10:31
बरेली सिटी 11:05 11:10
बरेली जंक्शन 11:45 12:00

शक्तिनगर से टनकपुर आने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
बरेली जंक्शन 12:25 12:30
बरेली सिटी 12:41 12:46
इज्जत नगर 13:00 13:05
पीलीभीत 14:25 14:30
मझोला 15:00 15:02
टनकपुर आगमन 16.25 शाम
Intro:लंबे समय से चल रही मांग के मध्य नजर केंद्र सरकार द्वारा बुधवार टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस शुरू हो गई है आज सुबह केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने त्रिवेणी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले त्रिवेणी एक्सप्रेस बरेली से चलती थी जॉब उत्तराखंड के टनकपुर से शुरू हो गई है।


Body:बुधवार सुबह 7:45 बजे से टनकपुर से रवाना होने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार देर शाम टनकपुर स्टेशन पहुंच गई थी जिसके बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस को पूरी तरह से फूलों से सजाया गया साथ ही उद्घाटन की तमाम तैयारियां कर ली गई मंगलवार को ही रेलवे के आला अधिकारी यहां सभी तरह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पौने आठ बजे टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस बारह बजे बरेली पहुंचेगी।

टनकपुर -सिंगरौली एक्सप्रेस -सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के मुताबिक सप्ताह में 3 फेर से चलेगी। जबकि शक्ति नगर बरेली एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन यानी रविवार मंगलवार गुरुवार शनिवार चलेगी । जानकारी के मुताबिक यह ट्रेनें शाम 4:25 के आसपास टनकपुर वापस लौटेगी।



Conclusion:टनकपुर शक्ति नगर एक्सप्रेस

स्टेशन आगमन प्रस्थान
टनकपुर। सुबह 7:45
मझोला 8:28 8:30
पीलीभीत। 9:10 9:15
इज्जत नगर 10:26 10:31
बरेली सिटी 11:05 11:10
बरेली जंक्शन 11:45 12:00 बजे

शक्तिनगर से टनकपुर आने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
बरेली जंक्शन 12:25 12:30
बरेली सिटी 12:41 12:46
इज्जत नगर 13:00 13:05
पीलीभीत 14:25 14:30
मंजुला 15:00 15:02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.