रुद्रपुर: उप निरीक्षकों के भारी तबादलों के बाद एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने एक बार फिर जिले में 2 इंस्पेक्टर और 43 सिपाहियों का तबादला किया है. इसमें से डेढ़ दर्जन सिपाहियों को पुलिस लाइन और बाकी को पुलिस कार्यालय से थानों में अटैच किया गया है. जबकि, सलाउद्दीन को सितारगंज कोतवाली का प्रभारी बनाकर तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले जिले में ताबड़-तोड़ उपनिरीक्षकों के तबादलों के बाद एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के एक कोतवाली प्रभारी सहित 43 सिपाहियों के तबादले किए हैं. एसएसपी ने लिस्ट जारी करते हुए सितारगंज के कोतवाल संजय गर्ब्याल को पुलिस कार्यालय अटैच किया है. जबकि, सितारगंज कोतवाली प्रभारी सलाउद्दीन को बनाया गया है. 43 सिपाहियों में 9 सिपाहियों को पुलिस लाइन से थानों में तैनात किया गया है, जबकि 8 सिपाहियों को चुनाव सेल से हटाते हुए थानों में तैनाती दी गई है. इसके अलावा 26 सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है.
इंस्पेक्टर
- संजय गर्ब्याल सितारगंज कोतवाली प्रभारी से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर.
- सलाउद्दीन पुलिस कार्यालय से प्रभारी सितारगंज कोतवाली.
सिपाहियों की लिस्ट
- श्याम सिंह, पुलिस लाईन से थाना झनकइया
- जीवन चन्द्र, पुलिस लाईन से थाना झनकइया
- कैलाश चन्द्र, पुलिस लाईन से थाना काशीपुर
- राजेन्द्र सिंह, पुलिस लाईन से थाना बाजपुर
- यशवन्त सिंह, पुलिस लाइन से थाना बाजपुर
- आनन्द सिंह, पुलिस लाईन से थाना बाजपुर
- आशा टम्टा, पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय काशीपुर
- ललिता भट्ट, पुलिस लाईन से डायल 112
- दीपा कुंवर, पुलिस लाईन से महिला हेल्प ला.
- सुनीता, थाना रूद्रपुर से एसआईटी छात्रविर्ती
- मंजू आर्या, थाना गदरपुर से थाना दिनेशपुर
- राजीव शाही,थाना थाजपुर से थाना रूद्रपुर
- अमनप्रीत सिंह, थाना केलाखेडा से क्लर्क चौकी गूलरभोज
- बीणा कोहली, थाना सितारगंज से सीसीटीएनएस नानकमत्ता
- मो0 इरफान,थाना रुद्रपुर से थाना बाजपुर
- रमेश कुमार,चुनाव सेल से थाना काशीपुर
- हरीश पाण्डे,चुनाव सेल से थाना बाजपुर
- कमल किशोर,चुनाव सेल से थाना बाजपुर
- सुरेश कुमार, चुनाव सेल से थाना काशीपुर
- देवेन्द्र सिंह, चुनाव सेल से क्लर्क थाना आईटीआई
- प्रकाश चौसाली, चुनाव सेल से थाना रुद्रपुर
- जगदीश प्रसाद, चुनाव सेल से थाना काशीपुर
- नरेन्द्र प्रसाद, चुनाव सेल से एसआईटी छात्रविर्ती
- जगत सिंह, थाना बाजपुर से थाना काशीपुर
- ललीत पाण्डे, थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर
- पूरन सैनी, थाना बाजपुर से थाना झनकइया
- लोकेश तिवारी, थाना बाजपुर से थाना नानकमत्ता
- चंद्र प्रकाश, थाना बाजपुर से थाना रूद्रपुर
- रवि प्रताप, थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर
- शेर सिंह, थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर
- रविंद्र सिंह, थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर
- प्रकाश कोहली, थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर
- हरीश कुमार, थाना बाजपुर से थाना रुद्रपुर
- नरेंद्र पाठक, थाना बाजपुर से थाना सितारगंज
- नरेंद्र कुमार, थाना ट्रांजिट कैंप से थाना बाजपुर
- गोपाल दत्त, थाना सितारगंज से थाना बाजपुर
- शंकर सिंह, थाना रुद्रपुर से थाना बाजपुर
- गोविंद सिंह, सीसीटीवी रुद्रपुर से थाना रुद्रपुर
- दिलीप कुमार, वाचक शाखा से नारकोटिक सैल/डीसीआरबी
- बसन्त जोशी, अभियोजन खटीमा से पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय
- दीपेंद्र जोशी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय से अभियोजन खटीमा
- राजीव चन्द्रा, डीजी कार्यालय से थाना नानकमत्ता
- मनोज कुमार, थाना बाजपुर से थाना ट्रांजिट कैम्प
एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को अपने अपने स्थानों में तत्काल ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश देते हुए कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया है.