खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को प्रदेशभर में मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी और नेताओं ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व खटीमा से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने भी चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बीते सायं सीएम धामी अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय व्यापारियों ने सीएम धामी का लड्डू से तोलकर हार्दिक स्वागत किया. इसके बाद व्यापारियों ने 82 किलो लड्डू लोगों को बांटे.
बता दें कि, देर शाम खटीमा के मुख्य बाजार में स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को लड्डुओं से तोला. साथ ही व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि लगातार तीसरी बार भी वे खटीमा विधानसभा से भारी बहुमत से जीता कर भेजेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा के मतदाताओं के प्यार व आशीर्वाद से प्रदेश के प्रधान सेवक बन पाए हैं, वहीं स्थाई जनता के मिल रहे प्यार व स्नेह से अभिभूत हैं.
पढ़ें: मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग
उन्होंने कहा कि खटीमा के विकास को लेकर वह लगातार प्रयास करते रहे हैं. आने वाले समय में खटीमा को मॉडर्न खटीमा बनाने का उनका पूरा प्रयास रहेगा. साथ ही खटीमा व उत्तराखंड की आवाम के स्नेह से अबकी बार साठ के पार के लक्ष्य को भी पाने पर सीएम ने विश्वास जताया.