ऊधम सिंह नगर: कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने को लेकर चौकी इंचार्ज आवास विकास दिनेश सिंह द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने और रम्पुरा चौकी में तैनात सिपाहियों द्वारा एक युवक को चौकी में बुला कर पीटने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पुलिस कप्तान द्वारा कार्रवाई करते हुए आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. आवास विकास चौकी की कमान कौशल सिंह को सौंपी गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल आवास विकास की रहने वाली एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर घर में घुस कर मारपीट का आरोप लगाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गयी थी. जांच के बाद रिपोर्ट एसएसपी को दी गई थी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज आवास विकास दिनेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
पढ़ें: हंसी प्रहरी को मेयर अनिता शर्मा ने निवास देने का दिया भरोसा
पहाड़गंज निवासी मो. नोसा ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कहा था कि रम्पुरा चौकी पुलिस उसे कुछ दिन पहले एक मामले में पूछताछ के लिए चौकी लेकर आई थी. वहां उसे बिना किसी गलती के पीटा गया. चौकी से छूटने के बाद उसने अस्पताल में अपना इलाज कराया. शिकायत के बाद एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने रम्पुरा चौकी के सिपाही विजय कार्की, नरेंद्र रौतेला, विनीत कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है.