खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की विधानसभा खटीमा के यूपी पूरनपुर बॉर्डर पर बनी चूका पुलिस चौकी में पिछले सात सालों से बिजली व मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. पुलिस अधिकारियों के लाख प्रयास के बावजूद भी अभी तक पुलिस चौकी में बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिससे पुलिसकर्मी काफी परेशान हैं.
बता दें कि, खटीमा तहसील के सीमांत क्षेत्र झनकईया थाना की पुरनपुर रोड यूपी सीमा पर पुलिस रिपोर्टिंग चौकी चूका अपने निर्माण के बाद से बिजली सेवाओं से महरूम है. यह पुलिस चौकी घने जंगल के बीच में पड़ती है. यहां बिजली न होने की वजह से पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. झनकईया थाने से पूरनपुर के बीच लगभग 45 किलोमीटर का यह रास्ता घने जंगलों से होता हुआ उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ता है. जिस पर हर समय आवागमन जारी रहता है.
उत्तराखंड व यूपी सीमा की वजह से उत्तराखंड पुलिस की इस चौकी का निर्माण राज्य सरकार ने चूका पुलिस चौकी के नाम पर करवाया था, जो कि झनकईया थाने के अंतर्गत आती है. चौकी निर्माण के बाद से ही इस पुलिस चौकी में बिजली की सुविधा नहीं है. साथ ही मोबाइल कनेक्टविटी भी न होने की वजह से आमजन भी पुलिस चौकी में आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने से वंचित रहते हैं. हालांकि, विभागीय स्तर पर इस मामले में कई बार पत्राचार हो चुका है. लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई विभाग या शासन स्तर से नहीं हो पाई है. वहीं, चौकी क्षेत्र में कोई घटना या दुर्घटना होने पर पुलिस प्रशासन से संपर्क करना मुश्किल हो जाता है.
पढ़ें: फीचर फिल्म "अंजाना इश्क" की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे राजकुमार कनौजिया
सीओ मनोज ठाकुर खटीमा ने कहा कि झनकईया पुलिस चौकी चूका वन क्षेत्र में आती है. इसमें लंबे समय से बिजली की व्यवस्था नहीं है. साथ ही यहां इंटरनेट कनेक्शन व मोबाइल टावर भी उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में आलाधिकारियों से पत्राचार किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.