ETV Bharat / state

बंद पड़े मकान में लाखों की सेंध, CCTV कैमरे के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 8:02 PM IST

काशीपुर में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना का पता तब चला, जब मकान की देखभाल करने वाले अध्यापक मकान की सफाई करने पहुंचे.

theft in closed house
theft in closed house

काशीपुरः न्यू चामुंडा बिहार ब्राह्मण सभा के पास एक बंद पड़े मकान में अज्ञात बदमाशों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. घटना का पता तब चला, जब मकान का केयरटेकर सुबह मकान की सफाई करने पहुंचा था.

CCTV कैमरे के आधार पर जांच में जुटी पुलिस.
मिली जानकारी के अनुसार, ब्राह्मण सभा के पास महेश चंद्र जोशी का मकान है. साल 2002 में मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री से रिटायर हुए थे. उन्होंने यहां अपने मकान की देखभाल के लिए अध्यापक चंद्रशेखर मिश्रा को केयरटेकर बनाया था, जो फैक्ट्री में उनके साथ काम करने वाले बसंत बल्लभ भट्ट के रिश्तेदार हैं.

तब से महेश चंद्र अपनी बेटी के साथ पुणे में रह रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महेश आखिरी बार दिसम्बर 2019 में कुछ दिनों के लिए काशीपुर पहुंचे थे. उधर, चंद्रशेखर मिश्रा भी कोरोना महामारी के चलते पत्नी और बच्चों को कोटाबाग छोड़ आए थे. उसके बाद से वह लगातार मकान की देखरेख के लिए आते रहते थे.

बदमाशों ने घर में मारी सेंध
बदमाशों ने घर में मारी सेंध

पढ़ेंः टिहरी: सील होने के बाद भी चल रहा हॉट मिक्स प्लांट, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंद्रशेखर मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह बीते 26 अगस्त को आखिरी बार मकान में पहुंचे. बताया जा रहा है कि स्कूल में मीटिंग की वजह से वह सुबह जब मकान पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और कई सामान गायब था. मकान में चोरों ने तोड़फोड़ भी की थी.

उधर, कोतवाल प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

काशीपुरः न्यू चामुंडा बिहार ब्राह्मण सभा के पास एक बंद पड़े मकान में अज्ञात बदमाशों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. घटना का पता तब चला, जब मकान का केयरटेकर सुबह मकान की सफाई करने पहुंचा था.

CCTV कैमरे के आधार पर जांच में जुटी पुलिस.
मिली जानकारी के अनुसार, ब्राह्मण सभा के पास महेश चंद्र जोशी का मकान है. साल 2002 में मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री से रिटायर हुए थे. उन्होंने यहां अपने मकान की देखभाल के लिए अध्यापक चंद्रशेखर मिश्रा को केयरटेकर बनाया था, जो फैक्ट्री में उनके साथ काम करने वाले बसंत बल्लभ भट्ट के रिश्तेदार हैं.

तब से महेश चंद्र अपनी बेटी के साथ पुणे में रह रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महेश आखिरी बार दिसम्बर 2019 में कुछ दिनों के लिए काशीपुर पहुंचे थे. उधर, चंद्रशेखर मिश्रा भी कोरोना महामारी के चलते पत्नी और बच्चों को कोटाबाग छोड़ आए थे. उसके बाद से वह लगातार मकान की देखरेख के लिए आते रहते थे.

बदमाशों ने घर में मारी सेंध
बदमाशों ने घर में मारी सेंध

पढ़ेंः टिहरी: सील होने के बाद भी चल रहा हॉट मिक्स प्लांट, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंद्रशेखर मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह बीते 26 अगस्त को आखिरी बार मकान में पहुंचे. बताया जा रहा है कि स्कूल में मीटिंग की वजह से वह सुबह जब मकान पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और कई सामान गायब था. मकान में चोरों ने तोड़फोड़ भी की थी.

उधर, कोतवाल प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.