ETV Bharat / state

रुद्रपुर: थाईलैंड प्रिंसेस को पंसद आई इंडियन कुर्ती, मॉल में की जमकर शॉपिंग

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 5:11 PM IST

थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न ने अपने कुमाऊं दौरे पर रुद्रपुर में स्थित एक मॉल से एक कुर्ती, आम का अचार, कोल्ड ड्रिंक आदि खरीदे.

rudrapur news
थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न

रुद्रपुरः थाईलैंड की प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न अपने 44 सदस्यीय टीम के साथ कुमाऊं दौरे रहीं. जिसके बाद आज वे दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं. इससे पहले उन्होंने रुद्रपुर में स्थित एक मॉल से शॉपिंग भी की. जहां उन्हें एक कुर्ती खूब भायी. इसके अलावा उन्होंने अचार समेत अन्य सामान भी खरीदा.

थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न को भायी भारतीय परिधान की कुर्ती.

बता दें कि गुरुवार को थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न अपने 44 सदस्यीय टीम के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची थीं. जिसके बाद उनका काफिला हल्द्वानी सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ. जहां से वे नैनीताल एरिज भी गईं.

जबकि, रात को उनका काफिला रुद्रपुर में स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम के लिए रुका. ऐसे में उन्हें आज सुबह एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली लौटना था, लेकिन एयरपोर्ट में विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट डिले हो गई. ऐसे में वह दोपहर बाद ही दिल्ली के लिए रवाना हुईं.

rudrapur news
थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न.

ये भी पढ़ेंः युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

वहीं, दिल्ली जाने से पहले वह होटल के पास स्थित मेट्रो पोलिस मॉल भी गईं. जहां पर उन्होंने जमकर शॉपिंग की. इस दौरान उन्हें मॉल के एक शोरूम से इंडियन कुर्ती, आम का अचार, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान खरीदा. वे अपने टीम के साथ 20 मिनट तक शोरूम में रही. जिसके बाद वे होटल लौट आईं.

मॉल मैनेजर देवी लाल ने बताया कि उनके मॉल में थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री पहुंचीं थीं. 20 मिनट तक उन्होंने मॉल में शॉपिंग की. इस दौरान उन्हें इंडियन कुर्ती काफी पसंद आई, जिसे उन्होंने खरीद लिया. इसके अलावा उन्होंने मॉल से अन्य सामान की भी खरीददारी की.

रुद्रपुरः थाईलैंड की प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न अपने 44 सदस्यीय टीम के साथ कुमाऊं दौरे रहीं. जिसके बाद आज वे दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं. इससे पहले उन्होंने रुद्रपुर में स्थित एक मॉल से शॉपिंग भी की. जहां उन्हें एक कुर्ती खूब भायी. इसके अलावा उन्होंने अचार समेत अन्य सामान भी खरीदा.

थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न को भायी भारतीय परिधान की कुर्ती.

बता दें कि गुरुवार को थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न अपने 44 सदस्यीय टीम के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची थीं. जिसके बाद उनका काफिला हल्द्वानी सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ. जहां से वे नैनीताल एरिज भी गईं.

जबकि, रात को उनका काफिला रुद्रपुर में स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम के लिए रुका. ऐसे में उन्हें आज सुबह एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली लौटना था, लेकिन एयरपोर्ट में विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट डिले हो गई. ऐसे में वह दोपहर बाद ही दिल्ली के लिए रवाना हुईं.

rudrapur news
थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री सिरिंधोर्न.

ये भी पढ़ेंः युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

वहीं, दिल्ली जाने से पहले वह होटल के पास स्थित मेट्रो पोलिस मॉल भी गईं. जहां पर उन्होंने जमकर शॉपिंग की. इस दौरान उन्हें मॉल के एक शोरूम से इंडियन कुर्ती, आम का अचार, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान खरीदा. वे अपने टीम के साथ 20 मिनट तक शोरूम में रही. जिसके बाद वे होटल लौट आईं.

मॉल मैनेजर देवी लाल ने बताया कि उनके मॉल में थाईलैंड प्रिंसेस महाचक्री पहुंचीं थीं. 20 मिनट तक उन्होंने मॉल में शॉपिंग की. इस दौरान उन्हें इंडियन कुर्ती काफी पसंद आई, जिसे उन्होंने खरीद लिया. इसके अलावा उन्होंने मॉल से अन्य सामान की भी खरीददारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.