ETV Bharat / state

मां बाला सुंदरी मंदिर में 13 अप्रैल से चैती मेला, 73 लाख में उठा टेंडर - चैती मेला निविदाओं की बोली

काशीपुर में आगामी 13 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी देवी चैती मेले की निविदाएं संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में खोली गईं. इसमें तहबाजारी के ठेके की सर्वाधिक बोली पीवीके ने लगाई. जबकि, दुकानों की सर्वाधिक बोली 73 लाख में यूपी के संजीव ट्रेडिंग के नाम छूटी.

kashipur news
चैती मेला टेंडर
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:12 AM IST

काशीपुरः आगामी 13 अप्रैल से सुप्रसिद्ध चैती मेला काशीपुर में मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर लगने जा रहा है. इसी कड़ी में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में चैती मेले के लिए निविदाएं खोली गईं. बिजली, साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, दुकानों की स्थापना और तहबाजारी की निविदाएं खोली गईं. इससे पहले हुई निविदा प्रक्रिया में कम निविदाएं मिली थीं, जिसे निरस्त कर दिया गया था. अब नए सिरे से निविदा की प्रक्रिया की गई.

संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में खोली निविदाओं में तहबाजारी के ठेके की सर्वाधिक बोली पीवेवी ने 12 लाख 60 हजार रुपये में लगाई. जिसके बाद दुकानों की स्थापना की निविदाएं खोली गईं. जो सर्वाधिक बोली 73 लाख में यूपी के संजीव ट्रेडिंग के नाम छूटी. पार्किंग के लिए आई निविदाओं में पीवीके की ओर से सर्वाधिक बोली 11 लाख 11 हजार की लगाई गई. इस पर ठेका उनके नाम पर छूटा. बिजली और साउंड व्यवस्था के लिए आई निविदाओं में आबिद इलेक्ट्रिकल की ओर से 4 लाख 25 हजार की सर्वाधिक बोली लगाए जाने पर उनके नाम ठेका स्वीकृत किया गया.

ये भी पढ़ेंः CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, अब बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ

अंतिम निविदाएं झूले तमाशे तथा सर्कस की खोली गईं. इसमें निविदादाताओं की कम बोली लगाए जाने के बाद कमेटी की ओर से बोली बढ़ाए जाने के लिए निविदादाताओं को फिर से आमंत्रित किया गया है. इस दौरान अग्निहोत्री ड्रीमलैंड की ओर से बोली बढ़ाए जाने की सहमति लिखित में देने के बाद कमेटी ने अंतिम निर्णय अपने पक्ष में रखा.

काशीपुरः आगामी 13 अप्रैल से सुप्रसिद्ध चैती मेला काशीपुर में मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर लगने जा रहा है. इसी कड़ी में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में चैती मेले के लिए निविदाएं खोली गईं. बिजली, साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, दुकानों की स्थापना और तहबाजारी की निविदाएं खोली गईं. इससे पहले हुई निविदा प्रक्रिया में कम निविदाएं मिली थीं, जिसे निरस्त कर दिया गया था. अब नए सिरे से निविदा की प्रक्रिया की गई.

संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में खोली निविदाओं में तहबाजारी के ठेके की सर्वाधिक बोली पीवेवी ने 12 लाख 60 हजार रुपये में लगाई. जिसके बाद दुकानों की स्थापना की निविदाएं खोली गईं. जो सर्वाधिक बोली 73 लाख में यूपी के संजीव ट्रेडिंग के नाम छूटी. पार्किंग के लिए आई निविदाओं में पीवीके की ओर से सर्वाधिक बोली 11 लाख 11 हजार की लगाई गई. इस पर ठेका उनके नाम पर छूटा. बिजली और साउंड व्यवस्था के लिए आई निविदाओं में आबिद इलेक्ट्रिकल की ओर से 4 लाख 25 हजार की सर्वाधिक बोली लगाए जाने पर उनके नाम ठेका स्वीकृत किया गया.

ये भी पढ़ेंः CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, अब बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ

अंतिम निविदाएं झूले तमाशे तथा सर्कस की खोली गईं. इसमें निविदादाताओं की कम बोली लगाए जाने के बाद कमेटी की ओर से बोली बढ़ाए जाने के लिए निविदादाताओं को फिर से आमंत्रित किया गया है. इस दौरान अग्निहोत्री ड्रीमलैंड की ओर से बोली बढ़ाए जाने की सहमति लिखित में देने के बाद कमेटी ने अंतिम निर्णय अपने पक्ष में रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.