खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में लकड़ी तस्करी का मामला सामने आया है. सितारगंज में वन विभाग की टीम ने कार से सागौन की लकड़ी के 9 लट्ठे बरामद किए हैं. इस दौरान कार चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सितारगंज की बाराकोली वन रेंज से तस्कर अवैध रूप से लकड़ी यूपी लेकर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सितारगंज के बमनपुरी इलाके में कार का पीछा किया.
ये पढ़ें: 25 हजार के इनामी कुख्यात सत्येंद्र मुखिया को STF ने किया गिरफ्तार
तभी मौका पाकर चालक कार को लिंक रोड पर खड़ी करके फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने लकड़ियों के साथ वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.