ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - kashipur teacher suicide case

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

kashipur teacher suicide case
kashipur teacher suicide case
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:18 PM IST

काशीपुर: शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर दिए जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय आशा डांगी शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि आशा ने बीएड करने के बाद हाल ही में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) भी पास कर लिया था.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मांगा मुआवजा, DM को भेजा ज्ञापन

हाल ही में उसके परिजनों ने उसकी शादी भी तय कर दी थी. अगले माह उसकी शादी होने वाली थी. इन दिनों परिवार व आशा स्वयं भी शादी की खरीदारी में लगी हुई थी. बीते शाम आशा के भतीजे का जन्मदिन था. सारा परिवार तैयारियों में मशगूल था. इसी दौरान आशा ने अचानक पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में उसके परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आशा को मृत घोषित कर दिया. वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी.

वहीं, अब पुलिस परिजनों की तहरीर के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

काशीपुर: शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर दिए जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय आशा डांगी शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि आशा ने बीएड करने के बाद हाल ही में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) भी पास कर लिया था.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मांगा मुआवजा, DM को भेजा ज्ञापन

हाल ही में उसके परिजनों ने उसकी शादी भी तय कर दी थी. अगले माह उसकी शादी होने वाली थी. इन दिनों परिवार व आशा स्वयं भी शादी की खरीदारी में लगी हुई थी. बीते शाम आशा के भतीजे का जन्मदिन था. सारा परिवार तैयारियों में मशगूल था. इसी दौरान आशा ने अचानक पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में उसके परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आशा को मृत घोषित कर दिया. वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी.

वहीं, अब पुलिस परिजनों की तहरीर के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.