काशीपुर: पुलिस में चोरी की 14 बाइक के साथ छह आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. सभी आरोपी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों से इन बाइक को चुराया था. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाल कर रही है.
बीते कुछ दिनों से काशीपुर कोतवाली समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं. जिनके खुलासे के लिए उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को जल्द से जल्द बाइकों चोरों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने काशीपुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.
पढ़ें- अवैध हथियार के साथ मिले छह जिंदा कारतूस, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
काशीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका. जब उन से बाइकों के कागज मांगे गए तो वो नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की उन्होंने बाइक चोरी करने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सीतारामपुर में कोसी नदी के किनारे से झाड़ियों में छिपाई गई 12 और बाइक बरामद कीं. इस दौरान पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये बाइक उन्होंने रुद्रपुर, गदरपुर, केलाखेड़ा और आईटीआई थाना क्षेत्र से चुराई थीं. इन बाइक को अपने मैकेनिक दोस्तों को दिया करते थे. वे इन गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर उन्हें बेच दिया करते और उसी से पैसे कमाते थे.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं. इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं सोनू नाम का एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.