रुद्रपुरः एनएच 74 में बैक डेट पर भूमि की प्रकृति बदलकर मोटा मुआवजा लेने वाले 14 किसानों के खिलाफ एसआईटी ने जिला एवं सत्र न्यायालय नैनीताल में चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसआईटी जांच के बाद जिले के 36 किसान फरार चल रहे हैं, जिन्हें हाल ही में 41 का नोटिस भी तामील कराया गया है.
प्रदेश के सबसे चर्चित और सबसे बड़े एनएच 74 मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने तीन महिलाओं समेत बाजपुर के 14 फरार किसानों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इससे पूर्व एसआईटी द्वारा 36 किसानों को नोटिस भी तामील कराया गया था.
गौरतलब है कि एनएच 74 भू अधिग्रहण मामले में किसानों ने अधिकारियों संग मिलीभगत कर बैक डेट पर कृषि योग्य भूमि को कमर्शियल कर सरकार से मानक से अधिक मुआवजा लिया था. जिसके बाद से ही एसआईटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है. दर्जनों किसान और अधिकारियों को घोटाले में जेल भेजने के बाद भी 36 किसान फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से देहरादून के बीच जल्द दौड़ेंगी सीएनजी बसें, किराया भी होगा कम
काफी प्रयास के बाद भी जब किसानों का कोई सुराग नहीं लग पाया तो कुछ दिन पूर्व एसआईटी ने फरार चल रहे 36 किसानों को 41 का नोटिस भी तामील कराया था. एसआईटी अधिकारियों के मुताबिक, नोटिस तामील कराने के बाद एसआइटी ने बाजपुर निवासी पंकज शर्मा, पुनीत शर्मा, प्रशांत शर्मा, यामीन, अजय कुमार, सुहेल अहमद, सर्वजीत सिंह, आशा कोचर, विद्या देवी, प्रेम कुमार, प्रेम प्रकाश, सूरज प्रकाश, सतीश चंद्र, नीलम अग्रवाल के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय नैनीताल में चार्जशीट दाखिल कर दी है.