रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय स्थित बागवाला के निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 11वीं क्लास में पढ़ने वाले शौर्यम शुक्ला ने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतिभाग करते हुए लगभग 53 लाख रुपये की स्कॉलरशिप जीती है.
बागवाला में रहने वाले 11वीं के छात्र शौर्यम शुक्ला ने जिले के साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. शौर्यम ने विभिन्न इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में उधम सिंह नगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह दिलाई है. शौर्यम शुक्ला ने पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतिभाग करके कई स्कालरशिप अपने नाम की हैं.
शौर्यम ने गूगल आईटी कांटेस्ट में प्रतिभाग करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं नासा एनुअल स्पेस साइंस कम्पटीशन में 99.45 फीसदी अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही कैंब्रिज यूएन आई द्वारा किए गए टैलेंट हंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यही नहीं एप्पल एंड एडमिशन इन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रतिभाग करते हुए 65.36 अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा नेशनल पॉलिटिक्स कंपटीशन में सेकेंड पोजीशन हासिल की. इन प्रतियोगिताओं से शौर्यम शुक्ला ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 53 लाख की स्कॉलरशिप जीती है.
छात्र शौर्यम शुक्ला ने बताया कि देश के 12वीं तक के छात्रों ने तमाम प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते स्कॉलरशिप भी हासिल की है. इसके अलावा कई संस्थानों ने उन्हें निशुल्क हॉयर एजुकेशन का ऑफर भी दिया है.