ETV Bharat / state

खटीमा में मिले कोरोना के 110 नए मरीज, SDM संग अधिकारियों की बैठक - उत्तराखंड कोरोना गाइडलाइन

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने खटीमा में स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. वहीं, खटीमा में कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं.

khatima news
निर्मला बिष्ट
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:07 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को चिंता ने डाल दिया है. बीते 24 घण्टे में खटीमा में लगभग 110 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को स्वाथ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है.

वहीं, नागरिक अस्पताल खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ वीपी सिंह के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए सभी 110 संक्रमितों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. जिन मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण हैं, उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कोरोना टीकाकरण कार्य को बढ़ाया जा रहा है. ताकि आमजन को कोरोना संकमण से बचाया जा सके.

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने ली अधिकारियों की बैठक.

एसडीएम की बैठक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए जहां सरकार ने फिर से नई गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं प्रशासन भी सख्त हो गया है. इसी कड़ी में खटीमा में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसील सभागार में स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने नई गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए. साथ ही कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. शहरी क्षेत्र में बाजार 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक वाहनों पर सिर्फ 50 फीसदी ही सवारियां सफर कर सकेंगी. वहीं, स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी पुलिस की तीन यूनिटें, एसडीआरएफ DIG ने संभाली कमान

वहीं, सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन व कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम ने सरकार की नई गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी और उनके अनुपालन को लेकर निर्देशित किया. एसडीएम बिष्ट ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कोरोना सैंपलिंग, वैक्सीनेशन बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर बात की गई है. प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को सरकार के निर्देशों के अनुसार रोका जाए.

खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को चिंता ने डाल दिया है. बीते 24 घण्टे में खटीमा में लगभग 110 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को स्वाथ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है.

वहीं, नागरिक अस्पताल खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ वीपी सिंह के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए सभी 110 संक्रमितों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. जिन मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण हैं, उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कोरोना टीकाकरण कार्य को बढ़ाया जा रहा है. ताकि आमजन को कोरोना संकमण से बचाया जा सके.

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने ली अधिकारियों की बैठक.

एसडीएम की बैठक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए जहां सरकार ने फिर से नई गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं प्रशासन भी सख्त हो गया है. इसी कड़ी में खटीमा में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसील सभागार में स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने नई गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए. साथ ही कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. शहरी क्षेत्र में बाजार 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक वाहनों पर सिर्फ 50 फीसदी ही सवारियां सफर कर सकेंगी. वहीं, स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी पुलिस की तीन यूनिटें, एसडीआरएफ DIG ने संभाली कमान

वहीं, सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन व कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम ने सरकार की नई गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी और उनके अनुपालन को लेकर निर्देशित किया. एसडीएम बिष्ट ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कोरोना सैंपलिंग, वैक्सीनेशन बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर बात की गई है. प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को सरकार के निर्देशों के अनुसार रोका जाए.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.