खटीमा: क्षेत्र की जनता अपने वीर शहीद सैनिकों की शहादत को याद कर उनसे प्रेरणा ले सके, इसे लेकर स्थानीय विधायक ने एक पहल की है. शहीद सैनिकों के गांव की सड़क और स्कूल उनके नाम से रखने के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भिजवाया है. स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि विधानसभा में 1962 से लेकर अब तक जितने भी वीर सैनिक शहीद हुए हैं, उनके नाम पर अपनी विधानसभा की सड़क और स्कूल का नाम रखने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:बजट के अभाव में 50 से अधिक सड़कों की स्थिति बदहाल, आए दिन हो रहे हैं हादसे
खटीमा में वीर शहीदों के गांव में शहीद द्वारों का निर्माण कराया गया था. क्षेत्र के उन वीर शहीदों को जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है.
उनके गांव की सड़कें और स्कूल उनके नाम से पहचानी जाये, ताकि आने वाली भावी पीढ़ी सदैव अपने क्षेत्र के वीर शहीद सैनिकों को अपने स्मरण में जिंदा रखकर उनसे प्रेरणा लेने का काम कर सके.