खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीते तीन महीने से वेतन न मिलने और वर्दी ना मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के गेट पर तालाबंदी की. नाराज सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगरपालिका के गेट के आगे धरने बैठ गए. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पालिका के कर्मचारियों को पालिका के अंदर जाने से रोक दिया.
नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मचारी अपनी तीन महीने की तनख्वाह न मिलने से नाराज हैं और पिछले एक महीने से आधे दिन के कार्य बहिष्कार पर है. सफाई कर्मचारियों ने आधे दिन के कार्य बहिष्कार के एक सप्ताह गुजरने पर भी नगर पालिका चेयरमैन द्वारा उनसे कोई वार्ता न करने से नाराज होकर नगर पालिका के गेट पर तालाबंदी की. इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. नगरपालिका के कर्मचारियों को सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका में जाने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें : भागकर शादी करना महिला को पड़ा भारी, ससुरालियों ने मांगा दहेज
नाराज सफाई कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने की तनख्वाह देने की मांग को लेकर आधे दिन के कार्य बहिष्कार करते हुए एक सप्ताह का समय बीत गया, लेकिन सफाई कर्मचारियों की सुध लेने नगर पालिका चेयरमैन नहीं आई. इसके चलते आज नगर पालिका में तालाबंदी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी मांगें नही मानी गई तो, मंगलवार को सभी सफाई कर्मचारी नगर पालिका चेयममैन सोनी राणा के कैंप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.