बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भेजा.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल लागू किया है, वो किसानों को कहीं से भी लाभ पहुंचाने वाला बिल नहीं है. इस बिल को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाए की मांग की.
ये भी पढ़ें: कातिल गुस्सा ! घरेलू कलह में डंडे से पीटकर कर दिया बीवी का मर्डर
यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कुछ निजी स्कूल संचालक ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से जबरन वसूली कर रहे हैं. इनकी मान्यता तत्काल निरस्त की जानी चाहिए. साथ ही एक उचित ट्यूशन फीस निर्धारित की जानी चाहिए, जिससे अभिभावकों पर ज्यादा बोझ न पड़े. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.