रुद्रपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के बाद परिजन शव को दफनाने जा रहे थे. तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को किसी ने युवक की हत्या करने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामला रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि रम्पुरा क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में जफर अली की हत्या कर दी गई है. परिजन उसका शव सुपुर्दे खाक करने जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ अमित कुमार मय पुलिस फोर्स आदर्श कॉलोनी पहुंचे. आदर्श कॉलोनी पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि परिजन शव को लेकर प्रीत विहार लेकर चले गए.
पुलिस आदर्श कॉलोनी से सीधे प्रीत विहार पहुंची तो देखा कि परिजन शव को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई तो उन्हें भी मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें- पत्नी को दिल्ली से नैनीताल घुमाने ले गया, फिर कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा हत्थे
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जफर अली ड्राइवर था, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ आदर्श कालोनी में रहता था. कुछ दिन पहले ही उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके मेरठ चली गई थी. तभी से जफर अली परेशान चल रहा था. जफर अली का परिवार प्रीत विहार में रहता है.
मंगलवार शाम को जफर अली प्रीत विहार आया और ऊपर के कमरे में चल गया, लेकिन काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आया. ऐसे में परिजन उसे देखने कमरे में गए तो देखा कि जफर अली नीचे पड़ा हुआ है. परिजन आनन-फानन में जफर अली को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन जफर अली को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी कर ही रहे थे कि उससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि जफर अली के गले पर निशान मिले हैं. इसीलिए पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि जफर अली की मौत संदिग्ध परस्थितियों में हुई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.