ETV Bharat / state

तीन दिनों से लापता दंपति की झाड़ियों में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - husband wife dead body found

क्षेत्र में बीते बुधवार से लापता दंपति के शवों को आज आजाद नगर स्थित शीड प्लांट के पास से बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

etv bharat
तीन दिनों से गायब चल रहे दम्पति का झाड़ियों में मिला शव
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:33 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो लोगों का शव आजाद नगर स्थित शीड प्लांट के पीछे पड़े हुए मिले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों की शिनाख्त करवाई तो दोनों पति पत्नी निकले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, मृतक किच्छा के वार्ड 3 निवासी चंद्रपाल व उसकी पत्नी कमला देवी बुधवार की शाम से गायब चल रहे थे. दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके गायब होने पर आस पड़ोस के लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की थी. लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आखिरकार थक हार कर आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब से लेकर पुलिस और स्थानीय लोग पति पत्नी की की तलाश कर रहे थे.

etv bharat
मृतक दम्पति (फाइल फोटो)

इसी दौरान आजाद नगर स्थित सीड प्लांट के पीछे तलाशी के दौरान दोनों के शव झाड़ियों में दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है. घटना की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लाखों रुपये समेट चंपत हुई संस्था, ग्राहकों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

वहीं, मृतक के बेटे ने बताया कि वह बुधवार को घर 10 बजे पहुंचा था. छोटे भाई ने बताया कि उनके माता पिता 6 बजे से गायब है. वे सीड प्लांट में काम करते थे, और प्लांट में ही पैसे लेने आये हुए थे. जिसके बाद उन्होंने उनकी काफी तलाश की आज उनका शव सीड प्लांट के पीछे मिला है. वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया है. दोनों के द्वारा प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

रुद्रपुर: किच्छा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो लोगों का शव आजाद नगर स्थित शीड प्लांट के पीछे पड़े हुए मिले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों की शिनाख्त करवाई तो दोनों पति पत्नी निकले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, मृतक किच्छा के वार्ड 3 निवासी चंद्रपाल व उसकी पत्नी कमला देवी बुधवार की शाम से गायब चल रहे थे. दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके गायब होने पर आस पड़ोस के लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की थी. लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आखिरकार थक हार कर आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब से लेकर पुलिस और स्थानीय लोग पति पत्नी की की तलाश कर रहे थे.

etv bharat
मृतक दम्पति (फाइल फोटो)

इसी दौरान आजाद नगर स्थित सीड प्लांट के पीछे तलाशी के दौरान दोनों के शव झाड़ियों में दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है. घटना की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लाखों रुपये समेट चंपत हुई संस्था, ग्राहकों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

वहीं, मृतक के बेटे ने बताया कि वह बुधवार को घर 10 बजे पहुंचा था. छोटे भाई ने बताया कि उनके माता पिता 6 बजे से गायब है. वे सीड प्लांट में काम करते थे, और प्लांट में ही पैसे लेने आये हुए थे. जिसके बाद उन्होंने उनकी काफी तलाश की आज उनका शव सीड प्लांट के पीछे मिला है. वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया है. दोनों के द्वारा प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.