रुद्रपुर: नीरज हत्याकांड में आरोपी के पिता के साथ की गई मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी पार्षद सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि बीते एक वर्ष पूर्व रुद्रपुर के खेडा में दुर्गा मंदिर परिसर में बीजेपी नेता सुभाष के पुत्र संजू ने दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपी संजू मौके से फरार हो गया. इसी दौरान मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने आरोपी संजू के पिता सुभाष के साथ मारपीट की थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल सुभाष की पत्नी ने कोर्ट की शरण लेते हुए न्याय की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें: थराली: खोई लाइसेंसी रिवाल्वर झाड़ियों से बरामद, पुलिस ने ली राहत की सांस
वहीं अब मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी पार्षद विकास मल्लिक सहित आरोपी राजू, प्रदीप ढाली, प्रकाश मल्लिक, आसीत बाला, देवानंद स्वर्णकार और अमल मंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.