रुद्रपुर: पार्षद अमित मिश्रा अपहरण कांड में रुद्रपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी और दो अवैध हथियार बरामद किए हैं. हालांकि अभी भी इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
इससे पहले भी रुद्रपुर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि बदमाशों ने 15 जनवरी को पार्षद अमित मिश्रा का अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने मिश्रा को छोड़ने के लिए परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो बदमाशों ने अमित मिश्रा को छोड़ दिया था. पुलिस लगातार बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है.
पढ़ें- पुलिस ने बरामद किए 16 लाख के चोरी हुए मोबाइल फोन, लोगों ने जताई खुशी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमित मिश्रा अपहरण कांड में सात लोग शामिल थे. जिनमें से चार आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस ने 24 जनवरी को यूपी के गाजियाबाद से ही गिरफ्तार कर किया था. वहीं बाकी तीन आरोपियों में दो आरोपी मंगलवार को गजियाबाद से ही पकड़े गए. हालांकि अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस ने मुताबिक दोनों आरोपियों को मंगलवार देर रात डासना फ्लाई ओवर गजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का नाम हरेंद्र सिंह उर्फ लाला व संदीप है, जो यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों की निशानदेही पर अमित मिश्रा की लूटी हुई स्कूटी बरामद की गई है. साथ ही आरोपियों से एक पिस्टल और एक तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.