रुद्रपुर: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. सितारगंज थाना पुलिस ने लाखों की स्मैक और नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कल शाम सिडकुल चौकी पुलिस रानी स्टोन क्रशर के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठा हुआ दिखाई दिया. जैसे ही पुलिस टीम उसके पास पहुंची तो उसने दौड़ लगा दी. वहीं, कुछ दूरी पर टीम ने उसे दबोच लिया. शक होने पर जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 13.70 ग्राम स्मैक व 11 हजार की नकदी बरामद हुई.
पढ़ें- एक बार फिर फटी जींस पर तीरथ सिंह रावत ने दिया बयान, बोले- यह हमारी संस्कृति नहीं
वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुलदीप सिंह, राजदीप सिंह उर्फ राजा निवासी नानकमत्ता से स्मैक की खेप लाकर सितारगंज क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता था. ऐसे में पुलिस ने कुलदीप और राजदीप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सितारगंज थाना पुलिस ने लाखो की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 13.70 ग्राम स्मैक के साथ ही स्मैक को बेचकर कमाए 11 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.