काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईस्कूल की एक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए. वहीं, मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पिता की पुलिस को दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. उसके घरवालों ने उसकी खोज की. घर से कुछ दूरी पर वह घरवालों को बेहोशी की हालत में मिली. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. जब लड़की को होश आया तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. घरवाले उसे अस्पताल ले गए.
पढ़ेंः मोमो में जहर मिलाकर पहले बेटे को दिया फिर खुद खा गया, बच्चे की मौत
पीड़िता ने घरवालों को बताया कि मोहल्ले के एक लड़के ने उसे अपने घर बुलाया था. जहां उसे कुछ खिलाया, जिससे उसका सिर चकराने लगा. आरोपी ने कमरा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक बीए का छात्र बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.