काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक माह के भीतर एक दर्जन से अधिक नाबालिगों से दुष्कर्म करने के मामले सामने आये हैं. वहीं, आज एक महिला ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि एक युवक द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर शादी का झांसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी उसकी बेटी के साथ पिछले तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी द्वारा किशोरी को अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद किशोरी ने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई.
पढे़ं- रिश्ते शर्मसार: भांजे ने गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने मौसी के साथ किया दुष्कर्म
कोतवाली बाजपुर में किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दुष्कर्म की धारा 376 सहित पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
वहीं, पीड़ित किशोरी ने पूछताछ के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. किशोरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी से पूछताछ के दौरान वहां कोई भी महिला पुलिस नहीं थी. साथ ही उससे दुराचार संबधी उल्टे सीधे सवाल पूछे गए. साथ में उल्टा उसे ही जेल में डालने की धमकी भी दी गई.