खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में अभी तक 160 मिमी बारिश हो चुकी है. शहर में लगातार बारिश से जगह-जगह पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. मुख्य मार्गों पर पानी सड़क के ऊपर बह रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं, बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल भी खोल दी है.
बता दें कि, शहर में कंजाबाग रोड-लोहियाहेड रोड और मेलाघाट रोड में पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. जिससे वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. आदर्श कॉलोनी, होम कॉलोनी वार्ड नंबर-13 सहित आवासीय क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, दो राज्य मार्ग सहित 19 रास्ते बंद
तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने बताया कि जैसे ही जलभराव की सूचना प्रशासन को मिली, प्रशासन ने नगरपालिका की मदद से पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया है. जल्द सभी जगह से पानी की निकासी हो जाएगी.