काशीपुर/बाजपुर: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बाजपुर पहुंचे हैं. जानकारी मिली है कि लखीमपुर खीरी जाने रोके जाने के बाद वह देररात बाजपुर पहुंच गए थे. उन्होंने यहां विधायक कुलजीत के रिश्तेदार के घर पर रात्रि विश्राम किया. नवजोत सिंह सिद्धू के स्वागत के लिए मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे. जिसके बाद वह बरेली के रास्ते लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए.
बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह कल लखीमपुर खीरी के लिए निकले थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें सहारनपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया, जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू देररात बाजपुर पहुंचे. उनके साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत नागरा भी हैं. वहीं, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अब लखीमपुर जाने के लिए बाजपुर से निकल चुके हैं. सिद्धू के काफिले में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां बताई जा रही है. पीलीभीत के जिला प्रशासन ने उत्तराखंड और यूपी की सीमा से नवजोत सिंह सिद्धू को रिसीव कर लिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को जिले की सीमा पार कराया जाएगा.
वहीं, सीओ मजिस्ट्रेट समेत तमाम अन्य अफसर सिद्धू के काफिले के साथ-साथ चल रहे हैं. कुछ ही देर में सिद्धू पीलीभीत जिले की सीमा क्रॉस कर लेंगे. फिलहाल, सिद्धू के आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी है. सभी रूट को क्लियर कराया गया है.
पढ़ें- भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा आज हो सकते हैं भाजपा में शामिल
लखीमपुर खीरी विवाद: उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. इस बीच किसानों ने मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया. गाड़ियों का एक काफिला केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए जा रहा था, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा भी शामिल थे.
इस बीच रास्ते में तिकुनिया इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों से भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. आरोप है कि आशीष मिश्रा ने प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से रौंद दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद हिंसा भड़क गई और भाजपा नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों भी मारे गए. इस घटना में कुल नौ लोगों की मौत हुई थी.