किच्छा: शहर में श्मशान घाट की पुलिया का निर्माण न होने से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को एनएचआई व गल्फार कम्पनी के खिलाफ संकेतिक धरना दिया. इस दौरान बातचीत करने आए एनएचआई के अधिकारी को धरना दे रहे लोगों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एनएचआई के उच्चाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर बंधक बनाए गए अधिकारी को छुड़ाया गया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि अगर जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे.
बता दें कि बरेली बाईपास स्थित श्मशान घाट के पास पुलिया निर्माण न किए जाने से गुस्साए लोगों ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरीश नेहरू के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एनएचआई और गल्फार कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना स्थल पर बातचीत कराने आए एनएचआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक को कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु एवं धरना स्थल पर बैठे लोगों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एनएचआई के उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर बीपी पाठक को छोड़ दिया गया.
पढ़ें: कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश
वहीं, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि श्मशान घाट पुलिया निर्माण पिछले 4 साल से लंबित पड़ा है. जिसके निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. एनएचआई के उच्चाधिकारियों ने 13 जुलाई से पुलिया का कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया है. अगर 13 जुलाई तक कार्य शुरू नहीं किया जाता तो 15 जुलाई से हम एनएचआई के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे.