गदरपुरः दिनेशपुर में आबादी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित जमीन पर कूड़े का ढेर लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके चलते आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा निकालते हुए पुतला दहन किया.
बता दें कि, ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित जमीन आबादी के बीच में है. जिसके चलते वहां के स्थानीय निवासियों ने नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया. वहीं, स्थानीय लोगों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को यहां से अन्य जगह पर शिफ्ट किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःइन मुद्दों पर ध्यान दे सरकार तो बदल जाएगी उत्तराखंड की तस्वीर
वहीं, दिनेशपुर वार्ड नंबर-9 में नदी में शहर का सारा कूड़ा करकट डाला जा रहा है. कूड़े की वजह से इतनी दुर्गंध है कि आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है. जिसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द ट्रंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे.