रुद्रपुर: नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर पूरे भारत में घमासान मचा हुआ है. सोमवार को रुद्रपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने बिल का विरोध किया. उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा. जिसमें इस बिल को गैर कानूनी करार देने की मांग की गई.
सीएबी बिल के विरोध में मस्जिदों के इमाम, हजरात और कमेटियों के अध्यक्षों ने डीएम ऑफिस के बाहर हाथों में तख्ती लेकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया. प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में माध्यम से मांग की है कि वे सभी लोगों को नागरिक संशोधन बिल में शामिल किया जाए.
पढ़ें- पांच दिनों से बंद पड़ा पिथौरागढ़-चंपावत हाईवे, लोगों को करना पड़ा रहा भारी मुश्किलों का सामना
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भारत सरकार इस बिल के जरिए भेदभाव कर रही है. सरकार मुसलमानों के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है. सरकार ने पहले तीन तलाक और अब नागरिक संशोधन 2019 बिल लाकर मुस्लिमों को परेशान किया है. भारत हर धर्म को मानने वालों का देश है, लेकिन नागरिक संशोधन बिल एकता, धर्मनिरपेक्षता और आपसी भाई-चारे को खत्म करने वाला है.