खटीमा: देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सर्व धर्म के लोगों ने रविवार को सितारगंज तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड में मॉब लिंचिंग में तबरेज की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में मॉब लिंचिंग से धर्म विशेष, असहाय और गरीब जनता के शोषण को गलत बताया. साथ ही कहा कि कुछ विकृत मानसिकता के लोग मॉब लिंचिंग के माध्यम से पूरे देश में दहशत का माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढे: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और मेयर गामा के ऊपर गिरते-गिरते बचा फ्लैक्स
हरि सिंह राव ने कहा कि भारतवर्ष में अमन शांति स्थापित करने के बजाय दहशत फैलाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.