सितारगंज: कोरोना संक्रमण के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए टायर बनाने वाली भारतीय कंपनी बीकेटी (बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड) ने व्यापार मंडल के माध्यम से पीपीई किट वितरित की है. ताकि कोरोनाकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण की चपेट में न आएं.
बता दें कि बीकेटी कंपनी की ओर से व्यापार मंडल के माध्यम से सितारगंज कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को पीपीई किट वितरित की गई. ताकि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान खुद भी सुरक्षित रहें और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.
पढ़ें: CORONA EFFECT: उत्तराखंड परिवहन निगम का नया फॉर्मूला, कर्मचारियों के भत्तों में कटौती
इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना के बीच सभी विभागों के कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. जिसके चलते कई विभागों के कर्मचारी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में हमारे पुलिसकर्मी इस महामारी की चपेट में ना आएं, इसलिए कंपनी की ओर से उन्हें पीपीई किट वितरित की गई है.