रुद्रपुर: जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने एक पहल शुरु की है, जिससे सड़क हादसों पर लगाम लगायी जा सके. अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर धड़ल्ले से वाहनों को दौड़ा नहीं सकेगा. ऐसे वाहन की फोटो या वीडियो बनाकर कोई भी व्यक्ति ई चालान दफ्तर में व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर कार्रवाई करा सकता है. इसके लिए जिले के कप्तान द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग पुलिस की मदद कर सकें.
जिले में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस ने पब्लिक पुलिसिंग करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कप्तान द्वारा एक नम्बर भी जारी किया है. अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़क में धड़ले से वाहनों को दौड़ाने वालों की शिकायत कर सकता है. ऐसे वाहन की फोटो या वीडियो बनाकर कोई भी व्यक्ति 9458180414 व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर वाहन के खिलाफ ई चालान की कार्रवाई करा सकता है.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी को शादी में ना बुलाना दूल्हे को पड़ा महंगा, डंडों से पीटा, देखें वीडियो
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद के ई चालान नम्बर 9458180414 पर गलत तरीके से वाहन चलाने वालों का वीडियो व फोटो भेजें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त और सड़क हादसे में लगाम लगायी जा सके. जिसके बाद पुलिस टीम उस वाहन का चालान कर चालान की कॉपी उसके घर पर भेजेगी.
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों की बिना द्वेष भावना से फोटो ओर वीडियो ई चालान दफ्तर के नम्बर पर भेजता है तो पुलिस टीम उस वाहन के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन वाहन का नंबर साफ होना चाहिए.