ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत

काशीपुर में सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत हो गई. वहीं पुलिसकर्मी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिसकर्मी की पत्नी अपने जेठ के साथ बाइक से दवाई लेने जा रही थी, तभी से हादसा हो गया.

Kashipur news
Kashipur news
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:49 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया है, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हल्दुआ गांव की रहने वाले पंकज यादव की शादी 2018 में रुद्रपुर की प्रीति के साथ हुई थी. पंकज उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और देहरादून में तैनात है. प्रीति गुरुवार को अपने जेठ ऋषिपाल यादव के साथ दवाई लेने बाइक से जसपुर गयी थी. वहीं से वापस लौटे समय ये हादसा हो गया.

पढ़ें- शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहरा

जानकारी के मुताबिक कुंडा थाने के पास ही पीछे से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे हुए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रीति ने दम तोड़ दिया. वहीं मृतका का जेठ ऋषिपाल भी इस हादसे में गभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया है, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हल्दुआ गांव की रहने वाले पंकज यादव की शादी 2018 में रुद्रपुर की प्रीति के साथ हुई थी. पंकज उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और देहरादून में तैनात है. प्रीति गुरुवार को अपने जेठ ऋषिपाल यादव के साथ दवाई लेने बाइक से जसपुर गयी थी. वहीं से वापस लौटे समय ये हादसा हो गया.

पढ़ें- शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहरा

जानकारी के मुताबिक कुंडा थाने के पास ही पीछे से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे हुए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रीति ने दम तोड़ दिया. वहीं मृतका का जेठ ऋषिपाल भी इस हादसे में गभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.